जांच में अलीगढ़ में नहीं मिला कोविड का नया घातक स्वरूप

By भाषा | Updated: May 16, 2021 17:24 IST2021-05-16T17:24:48+5:302021-05-16T17:24:48+5:30

In investigation, new deadly form of Kovid was not found in Aligarh | जांच में अलीगढ़ में नहीं मिला कोविड का नया घातक स्वरूप

जांच में अलीगढ़ में नहीं मिला कोविड का नया घातक स्वरूप

अलीगढ़ (उप्र) 16 मई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा दिल्ली के ‘इंस्‍टीटयूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी’ (सीएसआईआर) को जीनोम के लिए भेजे गये किसी भी नमूने में कोविड-19 के किसी नये घातक स्वरूप का पता नहीं चला है।

अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस खबर ने अस्पताल के संकटग्रस्‍त चिकित्सा कर्मचारियों को राहत दी है जो दो वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों और विश्वविद्यालय के मौजूदा व सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों की मौत से सहमे थे।

एएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हारिस मंजूर खान के अनुसार, भेजे गए 20 नमूनों में से 18 (90%) में वायरस का बी.1.617.2 स्वरूप मिला है।

उन्होंने बताया ‘‘ इसे ‘डबल म्यूटेंट वेरिएंट’(दो बार स्वरूप बदलना) कहा जाता है। इसका पता पहली बार पांच अक्टूबर, 2020 को महाराष्ट्र में चला था। यह बी.1.617 प्रकार का एक उप प्रकार है जो उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मुख्य रूप से पाया गया है।’’

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आईसीएमआर के निदेशक, दिल्ली स्थित सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक और सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है।

पिछले एक महीने के दौरान एएमयू ने 17 सेवारत शिक्षकों और कम से कम 21 सेवानिवृत्त शिक्षकों को खो दिया है जो कोविड और कोविड जैसे लक्षणों से पीड़ित थे। चूंकि उनमें से अधिकांश एएमयू परिसर में और उसके आसपास रहते थे, इसलिए एएमयू अधिकारियों ने अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र से एकत्र किए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण का पता लगाने की मांग की थी।

इस बीच, जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्थिति जो तीन सप्ताह से अधिक समय से अनिश्चित थी, उसमें अब काफी सुधार हुआ है।''

अधिकारी ने कहा कि जर्मनी से आयात किए जा रहे तरल ऑक्सीजन संयंत्र के अगले सप्ताह आने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In investigation, new deadly form of Kovid was not found in Aligarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे