हैदराबाद में बेटे ने मां के शव को फुटपाथ पर छोड़ा, अंत्येष्टि के लिए नहीं थे पैसे
By भाषा | Updated: August 31, 2020 05:15 IST2020-08-31T05:15:17+5:302020-08-31T05:15:17+5:30
कंबल में शव लिपटा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
हैदराबाद: यहां के बंजारा हिल्स इलाके में 70 वर्षीय महिला के शव को उसके बेटे ने कथित तौर पर फुटपाथ पर छोड़ दिया था। पुलिस ने रविवार को कहा कि चार दिन तक बुखार आने के बाद महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे ने दावा किया कि उसने मां के शव को एक कंबल में लपेटकर छोड़ दिया क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे।
उन्होंने कहा कि कंबल में शव लिपटा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि महिला इलाके में भीख मांगती थी और बाद में यह भी पता चला कि वह अपने बेटे के साथ रहती थी जो एक अपार्टमेंट में चौकीदार है।
उन्होंने कहा कि बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पास अंत्येष्टि के लिए पैसे नहीं थे और बुखार से मौत होने के कारण इमारत के मालिक उसके लिए समस्या खड़ी कर सकते थे, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया। भाषा शफीक मानसी मानसी