बाड़मेर, 23 अप्रैल 'हिट एंड रन' मामले में वांछित एक व्यक्ति की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार देर रात राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुई।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जब आरोपी कमलेश प्रजापति ने एक वाहन से पुलिसवालों को चोट पहुंचाने की कोशिश की तो पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
गोली लगने से घायल प्रजापति को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपी के सदरथाना पुलिस इलाके में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक घर को घेरा था। जब पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने एसयूवी में भागने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारी। इस पर दूसरे पुलिसकर्मियों ने उस पर गोली चला दी।
अधिकारी के अनुसार आरोपी प्रजापति पाली जिले में 'हिट एंड रन' के मामले में वांछित था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।