हिमाचल प्रदेश में बीते तीन साल में घरेलू बिजली के दामों में औसतन पांच पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि
By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:20 IST2021-08-04T19:20:04+5:302021-08-04T19:20:04+5:30

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन साल में घरेलू बिजली के दामों में औसतन पांच पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि
शिमला, चार अगस्त हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में घरेलू बिजली के दामों में औसतन 5 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। ऊर्जा मंत्री सुखराम ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विधानसभा में, ज्वालामुखी से विधायक रमेश चंद धवाला के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में घरेलू बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या 21,51,303 है।
सुखराम ने कहा कि बीते तीन साल में घरेलू बिजली के दामों में पांच पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वृद्धि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।