मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भंडारे का भोजन खाकर करीब 50 लोग बीमार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:42 IST2021-10-10T23:42:25+5:302021-10-10T23:42:25+5:30

In Gwalior, Madhya Pradesh, about 50 people fell ill after eating the food of Bhandara. | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भंडारे का भोजन खाकर करीब 50 लोग बीमार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भंडारे का भोजन खाकर करीब 50 लोग बीमार

ग्वालियर(मप्र),10 अक्टूबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक गांव में भंडारे का भोजन करने के बाद करीब 50 बच्चे और महिलाएं बीमार हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार की शाम ग्वालियर के हस्तिनापुर के गांव डामौरा में हुई। बीमार लोगों को ग्वालियर के मुरार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसमें पांच मरीजों की हालत गंभीर बन हुई है।

सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम गांव के बलवंत सिंह गुर्जर के घर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भोजन करके जब लोग अपने घर पहुंचे तो उन्हें उल्टियां, पेट दर्द एवं दस्त की दिक्कत होने लगी।

मुरार अस्पताल प्रभारी डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि ‘खाद्य विषाक्तता’ के कारण करीब 50 बच्चे और महिलाएं बीमार हुई हैं। इनमें से पांच मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने कहा कि गांव में अन्य लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल कर्मियों की टीम एंबुलेंस के साथ भेजी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Gwalior, Madhya Pradesh, about 50 people fell ill after eating the food of Bhandara.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे