गिरिडीह (झारखंड), 18 नवंबर गिरिडीह जिला मुख्यालय में बीती रात हथियारबन्द अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर जमकर लूटपाट की और लाखों की नकदी तथा व्यवसायी की कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिरिडीह शहर में कांग्रेस कार्यालय के ठीक सटे भवन में बदमाश बीती रात लगभग एक बजे घुसे और लूटपाट कर तड़के साढ़े तीन बजे फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि बदमाश फर्नीचर कारोबारी के घर से लाखों की नकदी , जेवरात , मोबाइल फोन और कार लेकर फरार हो गए। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक बच्चे की पिटाई भी की जिससे उसके सिर पर चोटें आई हैं।
नगर थाने के निरीक्षक आर एन चौधरी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।