गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 नियम तोड़ने पर करीब 500 वाहनों का चालान

By भाषा | Updated: May 3, 2021 00:40 IST2021-05-03T00:40:20+5:302021-05-03T00:40:20+5:30

In Gautam Budh Nagar, around 500 vehicles are challaned for breaking the Kovid-19 rule. | गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 नियम तोड़ने पर करीब 500 वाहनों का चालान

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 नियम तोड़ने पर करीब 500 वाहनों का चालान

नोएडा, दो मई लॉकडाउन तथा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने रविवार को 508 वाहनों का चालान किया,तथा उनसे 19,800 रुपये बतौर समन शुल्क वसूला। वहीं 31 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे 287 लोगों का भी चालान किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने उपरोक्त जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहने घूम रहे 287 लोगों से पुलिस ने 45,500 रूपये जुर्माना वसूला।

प्रवक्ता ने बताया कि मास्क नहीं पहने संबंधी नियम का उल्लंघन करने की पुनरावृत्ति करने पर 21 व्यक्तियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Gautam Budh Nagar, around 500 vehicles are challaned for breaking the Kovid-19 rule.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे