उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गंगा में बहकर आये छह शवों का प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 12:06 IST2021-05-31T12:06:40+5:302021-05-31T12:06:40+5:30

In Fatehpur, Uttar Pradesh, the administration conducted the last rites of the six bodies that came in the Ganges. | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गंगा में बहकर आये छह शवों का प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गंगा में बहकर आये छह शवों का प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 31 मई फतेहपुर जिले में गंगा नदी में बहकर आये छह शव बरामद किए गए। प्रशासन ने शवों का अंतिम संस्कार कराया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

फतेहपुर सदर तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद झा ने बताया कि रविवार सुबह गंगा नदी में शवों के बहकर आने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्टीमर के जरिये गंगा नदी में तलाशी अभियान शुरू कर छह अज्ञात लोगों के शव निकाले गये।

उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम चिकित्सकों के एक दल ने निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार भिटौरा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। शव दूर-दराज से बह कर आये हैं और कई दिन पुराने लग रहे थे। शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की नदियों में शवों के बहकर आने का मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले गाजीपुर, बलिया, उन्नाव तथा कई अन्य जिलों में नदियों में बड़ी संख्या में शव बहकर आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Fatehpur, Uttar Pradesh, the administration conducted the last rites of the six bodies that came in the Ganges.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे