दिल्ली में कंटेनर ट्रक पलटकर ऑटो रिक्शा पर गिरा, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2021 01:05 IST2021-12-19T01:05:21+5:302021-12-19T01:05:21+5:30

In Delhi, the container truck overturned and fell on the auto rickshaw, killing four | दिल्ली में कंटेनर ट्रक पलटकर ऑटो रिक्शा पर गिरा, चार लोगों की मौत

दिल्ली में कंटेनर ट्रक पलटकर ऑटो रिक्शा पर गिरा, चार लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर मध्य दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर (आईजीआई) स्टेडियम के समीप शनिवार सुबह एक कंटेनर ट्रक पलटकर एक ऑटो रिक्शा पर गिर गया, जिससे ऑटो रिक्शा में सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान ऑटोरिक्शा चालक सुरेंद्र यादव (40) और उनके रिश्तेदार जय यादव (32), कोमल सिंह (35) और उनके रिश्तेदार टाटा प्रकाश (13) के रूप में हुई है। सुरेंद्र यादव और उनके रिश्तेदार बिहार के मधुबनी जिले के रहनेवाले थे। जबकि, सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा के और उनके रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के जलालपुर के निवासी थे।

कंटेनर ट्रक के चालक की पहचान मथुरा के प्रतीश चौधरी (29) और उसके सहायक नीतीश (24) के रूप में हुई, जिन्हें तुगलकाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि स्टेडियम के गेट-16 के सामने रिंग रोड पर एक ट्रक पलट गया। ऑटो रिक्शा को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। शवों को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल भेजा गया।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ट्रक के मालिक जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि चावल से लदा यह ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो आ रहा था। इसमें 35 टन से अधिक वजन का सामान था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को मृतकों के परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Delhi, the container truck overturned and fell on the auto rickshaw, killing four

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे