दिल्ली में लोगों ने चोरी करते हुए पकड़े गए युवक को पीटा, मौत

By भाषा | Updated: November 12, 2020 16:41 IST2020-11-12T16:41:50+5:302020-11-12T16:41:50+5:30

In Delhi, people beaten and caught a young man caught stealing | दिल्ली में लोगों ने चोरी करते हुए पकड़े गए युवक को पीटा, मौत

दिल्ली में लोगों ने चोरी करते हुए पकड़े गए युवक को पीटा, मौत

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए युवक (24) की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार को मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उन्हें कबीर नगर में वाहन चोरी की सूचना मिली।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता हीरा लाल कामरा ने मीसर नामक आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया ।

कामरा ने पुलिस को बताया कि आरोपी को उनका टेंपो चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की।

अधिकारी ने कहा कि घायल आरोपी को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंदर अस्पताल ले जाया गया ।

कामरा की शिकायत के आधार पर वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक मास्टर चाबी बरामद की गई।

मीसर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि उसे मंडोली जेल ले जाया गया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मीसर रात आठ बजे के आसपास मंडोली जेल में आया तो एक डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे हेडगेवार अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि आरोपी की अस्पताल में रात करीब 12 बजे मौत हो गई। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Delhi, people beaten and caught a young man caught stealing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे