दिल्ली में 18-44 साल उम्रवर्ग में 20 फीसद लोगों को लगा कोविड-19 टीका: आतिशी

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:06 IST2021-06-14T20:06:23+5:302021-06-14T20:06:23+5:30

In Delhi, 20 percent people in the age group of 18-44 years got Kovid-19 vaccine: Atishi | दिल्ली में 18-44 साल उम्रवर्ग में 20 फीसद लोगों को लगा कोविड-19 टीका: आतिशी

दिल्ली में 18-44 साल उम्रवर्ग में 20 फीसद लोगों को लगा कोविड-19 टीका: आतिशी

नयी दिल्ली, 14 जून आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में 18-44 साल उम्र वर्ग के लिए खुराकों की अनुपलब्धता के चलते संबंधित टीकाकरण केंद्रों के कई दिनों तक बंद रहने के बावजूद इस श्रेणी में 20 फीसद लोगों को कोविड-19 टीका लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि शहर फिर टीकों की कमी से जूझ रहा है और कुछ टीकाकरण केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘ खुराकों की कमी के चलते टीकाकरण केंद्रों के कई दिनों तक बंद रहने के बावजूद अबतक दिल्ली के 20 फीसद युवाओं को टीका (पहली खुराक) लग चुका है।’’

सरकारी आंकड़े के हिसाब से दिल्ली में 18-44 साल उम्र वर्ग में 13,66,731 पहली खुराक और 99,046 दूसरी खुराक दी गयी हैं। दिल्ली में तीन मई को इस उम्र वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इस श्रेणी में करीब 92 लाख लोग कोविड-19 टीका लेने के पात्र हैं।

आतिशी ने कहा कि सोमवार सुबह की स्थिति के अनुसार दिल्ली में 18-44 साल उम्र वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 18000 और कोविशील्ड की 42000 खुराक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ 18-44 साल उम्र वर्ग के लोगों को जिन केंद्रों पर कोविशील्ड लगाया जा रहा है, उनमें से आधे से अधिक मंगलवार को बंद रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 जून को 14448 खुराक लगायी जा सकीं क्योंकि रविवार को सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद थे। शहर में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के साथ ही अब तक टीके की 60,88,649 खुराक लगायी जा चुकी हैं। उनमें से 14,42,899 लोगों को दोनों खुराक लग गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Delhi, 20 percent people in the age group of 18-44 years got Kovid-19 vaccine: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे