शर्मनाक: प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या, बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2021 16:05 IST2021-05-28T16:05:01+5:302021-05-28T16:05:42+5:30

बिहार के मोतिहारी जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक की बेटी ने अपनी मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

in bihar Woman kills husband disposes of body with help of lover | शर्मनाक: प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या, बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बिहार के मोतिहारी जिले के उत्तरी छपराबहास पंचायत के सपहां गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की बेटी ने अपनी मां और उसके प्रेमी सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मृतक गुरुदेव सहनी(45) की बडी बेटी लालचुनी देवी ने अपनी मां रीता देवी, उसके प्रेमी मेहवा गांव निवासी गणेश सहनी, मुकुरधर सहनी, राहुल सहनी, जनक सहनी सहित कुल छह लोगों पर मिलकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पडोस के गांव मेहवा निवासी गणेश सहनी फेरी के काम से मुसवा आया जाया करता था। 

इस बीच मृतक गुरुदेव सहनी की पत्नी रीता देवी अपनी दो बेटियों को छोड उसके साथ फरार हो गई। कुछ दिन बाहर रहने के बाद दोनों अपने घर मेहवा आकर रहने लगे थे। जिसकी जानकारी सबको थी। इस बीच बुधवार को राशन लेने पीडीएस दुकानदार श्यामदेव सहनी के यहां गुरुदेव सहनी व उसकी बडी बेटी गए। जहां पॉश मशीन पर उनके अंगूठे के नहीं आने पर उसकी पत्नी रीता देवी को बुलाया गया।

वह अपने प्रेमी के घर से मुसवा पीडीएस दुकानदार के यहां अकेले आई। पॉश मशीन पर अंगूठा लगाया। उसवक्त वहां उपस्थित अन्य महिलाओं व पीडीएस दुकानदार ने भी राशन को अपने पति को देने या फिर खुद ले जाने की बात भी पूछी। जिस पर सबके सामने अपने पति के साथ रहने व उन्हीं के यहां राशन ले जाने की बात कह अपनी ब्याहता बेटी व पति के साथ अपने घर के लिए चली गई।

मृतक की बेटी ए अनुसार जहां रास्ते में बांध के समीप पहले से घात लगाए उसके प्रेमी गणेश सहनी व अन्य ने मृतक की पत्नी के सहयोग से उसकी गला दबा हत्या कर दी। वह वहां से जान बचाकर भागी। मृतक की दो बेटियां हैं। जिनमें बडी बेटी लालचुनी की शादी बेलवतिया गांव निवासी रमेश सहनी के साथ हुई है। वही छोटी बेटी(10) वर्ष अपनी बहन व पिता के साथ रहती है। फिलहाल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर गुरुदेव सहनी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

Web Title: in bihar Woman kills husband disposes of body with help of lover

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे