बाड़मेर में आईएएस टीना डाबी के सामने महिला सरपंच ने दिया फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण, देखें वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 17, 2024 04:33 PM2024-09-17T16:33:14+5:302024-09-17T16:35:20+5:30

Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला सरपंच (ग्राम प्रधान) की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर आईएएस अधिकारी टीना डाबी अचंभित रह गईं। महिला सरपंच सोनू कंवर ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में पोडियम पर खड़े होकर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोली।

In Barmer a woman sarpanch gave speech in fluent English in front of IAS Tina Dabi watch video | बाड़मेर में आईएएस टीना डाबी के सामने महिला सरपंच ने दिया फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण, देखें वीडियो

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी टीना डाबी मौजूद थीं

HighlightsViral Video: महिला सरपंच (ग्राम प्रधान) की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर आईएएस अधिकारी टीना डाबी अचंभितViral Video: महिला सरपंच सोनू कंवर ने धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलीViral Video: इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है

Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला सरपंच (ग्राम प्रधान) की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर आईएएस अधिकारी टीना डाबी अचंभित रह गईं। महिला सरपंच सोनू कंवर ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में पोडियम पर खड़े होकर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोली। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी टीना डाबी मौजूद थीं। महिला सरपंच का भाषण सुनकर टीना डाबी मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक सकीं।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरपंच सोनू कंवर अंग्रेजी में कहती हैं कि "मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैम का स्वागत करती हूं। एक महिला होने के नाते, टीना मैम का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

इसके बाद सोनू कंवर ने जल संरक्षण पर अपना भाषण जारी रखा, जबकि आईएएस डाबी प्रभावित दिखीं और मुस्कुराती रहीं। संघ लोक सेवा आयुक्त (यूपीएससी) 2015 की टॉपर डाबी वर्तमान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर के रूप में तैनात हैं।

वीडियो के अंत में कंवर जोरदार तालियों के बीच दर्शकों का धन्यवाद करती दिखीं।

वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, "बाड़मेर में जब राजपूती पोशाक और घूंघट पहने जालियापा की महिला सरपंच सोनू कंवर ने आईएएस टीना डाबी के सामने अंग्रेजी में अपना भाषण शुरू किया तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कान सब कुछ बयां कर रही थी। जिला कलेक्टर खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाईं।"

कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में आकर महिला सरपंच की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "यह हमारे देश की आज की महिलाओं की ताकत है।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "भारतीय महिलाओं में बहुत प्रतिभा और बुद्धिमत्ता है।" तीसरे यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमारे देश को शिक्षित नेताओं की जरूरत है। अगर हमारे पास शिक्षित नेता होंगे तो देश तरक्की करेगा।"

बता दें कि टीना डाबी को पहले जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (ईजीएस) के आयुक्त के रूप में तैनात किया गया था। वह वर्तमान में जैसलमेर के जिला कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उनके पति प्रदीप गावंडे को बाड़मेर के पड़ोसी जिले जालोर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Web Title: In Barmer a woman sarpanch gave speech in fluent English in front of IAS Tina Dabi watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे