बलिया में विद्यालय की छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से चार छात्राएं घायल

By भाषा | Updated: October 31, 2021 12:02 IST2021-10-31T12:02:30+5:302021-10-31T12:02:30+5:30

In Ballia, four girls injured due to falling plaster of the roof of the school | बलिया में विद्यालय की छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से चार छात्राएं घायल

बलिया में विद्यालय की छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से चार छात्राएं घायल

बलिया, 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर जाने से चार छात्राएं घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार, गड़वार थाना क्षेत्र तहत आने वाले शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में शनिवार दोपहर को छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। जिस कमरे की छत का प्लास्टर गिरा, उसमें तकरीबन 20 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस घटना में चार छात्राएं घायल हो गई।

घायलों को तत्काल कुरेजी गांव स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पांचवीं कक्षा की छात्रा ऋचा (9) और तीसरी कक्षा की अनु (7) के गंभीर रुप से घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार प्राथमिक विद्यालय वीरपुर की कुछ समय पहले ग्राम प्रधान ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत मरम्मत करायी थी। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Ballia, four girls injured due to falling plaster of the roof of the school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे