बदायूं में कोतवाली प्रभारी और कांस्टेबल के खिलाफ रिश्तखोरी का मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:04 IST2021-08-11T17:04:26+5:302021-08-11T17:04:26+5:30

In Badaun, a case of bribery has been filed against the Kotwali in-charge and the constable. | बदायूं में कोतवाली प्रभारी और कांस्टेबल के खिलाफ रिश्तखोरी का मुकदमा दर्ज

बदायूं में कोतवाली प्रभारी और कांस्टेबल के खिलाफ रिश्तखोरी का मुकदमा दर्ज

बदायूं (उत्तर प्रदेश) 11 अगस्त बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में एक व्यापारी का उत्पीड़न कर हवालात में डालने और फिर छोड़ने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दातागंज कोतवाली प्रभारी और एक कांस्टेबल के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दाता गंज कस्बे में रहने वाले व्यापारी प्रिंस गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि मंगलवार दोपहर उसे फोन करके दातागंज कोतवाली बुलाया गया था। थाने जाने के बाद वहां पर तैनात प्रभारी कोतवाल ओमपाल ने अंदर बैठने के लिए कहा और धारा 151 के तहत चालान करने की बात कही।

आरोप है कि व्यापारी ने जब इसका कारण पूछा तो दारोगा ने अभद्रता की और बताया कि 151 के चालान के बाद कारण पता चल जाएगा। इसके बाद प्रिंस ने अपने मित्र भाजपा कार्यकर्ता पप्पू गुर्जर को फोन किया। जब पप्पू थाने पहुंचे तो कथित तौर पर दारोगा ओमपाल ने कांस्टेबल प्रभात के माध्यम से पांच हजार रुपए मांगे। आरोप है कि रकम देने के बाद प्रिंस को कोतवाली से छोड़ दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि व्यापारी प्रिंस गुप्ता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन सिंह चौहान और क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए आरोपी कोतवाली प्रभारी ओमपाल और कांस्टेबल प्रभात के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Badaun, a case of bribery has been filed against the Kotwali in-charge and the constable.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे