स्पाइस जेट की उड़ान में यात्री ने आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश की

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:30 IST2021-03-28T21:30:30+5:302021-03-28T21:30:30+5:30

In a Spice Jet flight, the passenger tried to open the emergency door | स्पाइस जेट की उड़ान में यात्री ने आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश की

स्पाइस जेट की उड़ान में यात्री ने आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश की

नयी दिल्ली, 28 मार्च स्पाइसजेट की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने विमान के आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश की लेकिन चालक दल के सदस्यों और सह-यात्रियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। एयरलाइन ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इसके बाद यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘27 मार्च को, स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-2003 (दिल्ली-वाराणसी) में यात्रा कर रहे एक यात्री ने विमान के आपातकालीन दरवाजे को आक्रामक अवस्था में खोलने की कोशिश की।’’

उन्होंने बताया कि यात्री को चालक दल के सदस्यों और सह-यात्रियों की मदद से काबू में किया गया।

इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने तुरन्त कैप्टन को सूचना दी, जिन्होंने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रक) से प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग कराने का अनुरोध किया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विमान सुरक्षित रूप से वाराणसी में उतर गया, जहां यात्री को सीआईएसएफ और स्पाइसजेट के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In a Spice Jet flight, the passenger tried to open the emergency door

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे