ममता बनर्जी के साथ मुलाकात में स्वरा ने कहा, देशद्रोह व यूएपीए की धाराएं 'प्रसाद' की तरह वितरित की जा रहीं

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:09 IST2021-12-01T22:09:42+5:302021-12-01T22:09:42+5:30

In a meeting with Mamta Banerjee, Swara said, sections of sedition and UAPA are being distributed like 'prasad' | ममता बनर्जी के साथ मुलाकात में स्वरा ने कहा, देशद्रोह व यूएपीए की धाराएं 'प्रसाद' की तरह वितरित की जा रहीं

ममता बनर्जी के साथ मुलाकात में स्वरा ने कहा, देशद्रोह व यूएपीए की धाराएं 'प्रसाद' की तरह वितरित की जा रहीं

मुंबई, एक दिसंबर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बुधवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान कहा कि कलाकारों को ''कहानियां प्रस्तुत करना'' मुश्किल हो रहा है और आरोप लगाया कि सरकार देशद्रोह कानून और यूएपीए प्रावधानों का अंधाधुंध इस्तेमाल कर रही है।

बनर्जी ने तीन दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान बुधवार को नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत की।

भास्कर ने कहा, ''एक राज्य है, जो यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और देशद्रोह के आरोपों को भगवान के 'प्रसाद' की तरह बांट रहा है।''

सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री ने कहा, ''कलाकारों को आज कहानियां सुनाने में बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है।''

उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी समूहों ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी, अदिति मित्तल, अग्रिमा जोशुआ को निशाना बनाया जबकि फारूकी ने एक महीने जेल में (कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए) बिताया है।

भास्कर ने आरोप लगाया कि आम नागरिकों को एक ''गैर जिम्मेदाराना-भीड़'' का सामना करना पड़ रहा है, जिसका इस्तेमाल सत्तारूढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है जबकि पुलिस और राज्य इसे खुली छूट दे रहे हैं।

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि यूएपीए का घोर दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा, ''यूएपीए आम नागरिकों के लिए नहीं बल्कि बाहरी ताकतों से बचाव और आंतरिक सुरक्षा के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In a meeting with Mamta Banerjee, Swara said, sections of sedition and UAPA are being distributed like 'prasad'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे