उत्तराखंड में 10 IAS, 9 PCS और 1 IPS अधिकारी सहित कुल 25 का तबादला

By भाषा | Updated: June 27, 2019 19:10 IST2019-06-27T19:10:44+5:302019-06-27T19:10:44+5:30

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है और उसकी जगह उन्हें सचिवालय प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है। हालांकि उनके बाकी दायित्व यथावत रखे गये हैं।

In a Major Bureaucratic Reshuffle, Over 25 IAS Officers Transferred in Uttarakhand. | उत्तराखंड में 10 IAS, 9 PCS और 1 IPS अधिकारी सहित कुल 25 का तबादला

मनीषा पंवार से जलागम की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है और यह दायित्व भूपिन्दर कौर औलख को सौंप दिया गया है।

Highlights प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी सहित 25 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया। राधा रतूडी से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है।

उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी सहित 25 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है और उसकी जगह उन्हें सचिवालय प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है। हालांकि उनके बाकी दायित्व यथावत रखे गये हैं।

मनीषा पंवार से जलागम की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है और यह दायित्व भूपिन्दर कौर औलख को सौंप दिया गया है। औलख से खेल और युवा कल्याण का दायित्व वापस लिया गया है । देहरादून के जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन से उनका वर्तमान दायित्व वापस लेते हुए उन्हें सचिव आपदा प्रबंधन का दायित्व दिया गया है।

मुरुगेशन की जगह सी रविशंकर लेंगे जो अब तक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया है । सुमन की जगह सविन बंसल लेंगे जो अब तक अपर सचिव वित्त के पद पर कार्यरत थे।

टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को सिडकुल के प्रबंध निदेशक का दायित्व दिया गया है। अब तक राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दायित्व संभाल रहे वी षणमुगम को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। दीपेंद्र कुमार चौधरी को दीपक रावत की जगह हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। रावत को मेलाधिकारी हरिद्वार का दायित्व दिया गया है।

रणवीर सिंह चौहान से चंपावत के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी ले ली गयी है और उन्हें अब आयुक्त, आबकारी बनाया गया है । सुरेंद्र नारायण पांडेय चंपावत के नये जिलाधिकारी होंगे। 

Web Title: In a Major Bureaucratic Reshuffle, Over 25 IAS Officers Transferred in Uttarakhand.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे