IMD: राजस्थान में आंधी व तेज बारिश की चेतावनी, ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी, इन इलाकों में चलेगी तेज हवाएं

By आजाद खान | Published: May 28, 2023 07:40 AM2023-05-28T07:40:33+5:302023-05-28T08:27:40+5:30

राजस्थान में मौसम के हालात पर बोलते हुए आईएमडी की एक अधिकारी ने बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28-29 मई को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि होने की आशंका है।

IMD Warning of thunderstorm and heavy rain in Rajasthan Orange alert issued strong winds will blow in these areas | IMD: राजस्थान में आंधी व तेज बारिश की चेतावनी, ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी, इन इलाकों में चलेगी तेज हवाएं

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआईएमडी द्वारा राजस्थान के कई इलाकों में ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।विभाग के अनुसार, इन इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है।

जयपुर:  राजस्थान में मौसम को लेकर मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि यहां पर 28 और 29 मई को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि होने की आशंका है। उनके अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस तरह के मौसम हो सकते है। 
यही नहीं अधिकारियों ने 30 और 31 मई के लिए राज्य में  ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है। 

इससे पहले शनिवार को विभाग ने राज्य के कई इलाकों को लेकर ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया था। विभाग ने ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी करते हु्ए शनिवार को यह आशंका जताई थी कि यहां पर आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है। आईएमडी ने आज और कल राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है। 

14 जिलों  में जारी हुआ ऑरेज अलर्ट 

जयपुर मौसम विभाग की अगर माने तो राज्य के 14 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी हुआ है। विभाग के अनुसार, इन इलाके और इसके आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बीकानेर,जैसलमेर श्रीगंगानगर जोधपुर, नागौर, पाली बाडमेर सवाईमाधोपुर, टोंक अजमेर जयपुर, जयपुर शहर, दौसा करौली, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली गिरना का अनुमान लगाया गया है। 

मौसम को देखते हुए लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वे आज और कल सावधानी से घर से बाहर निकले और समय से काम निपटा कर फिर से घर को लौट जाएं। विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश से पहले धूल भरी आंधी जिसकी अपेक्षित गति 40-60 किमी प्रति घंटे की दर से चलने की उम्मीद है। 

आए तूफान से हुई तबाही

इससे पहले बीती रात को  हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर एरिया में तेज बारिश हुई है। हनुमानगढ़ समेत कई और जगहों पर भारी बारिश के कारण खेतों में पानी जम गया था। वहीं गंगानगर में तूफानी बारिश हुई थी जिस कारण इलाके के कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। इससे घरों का काफी नुकसान पहुंचा है। 

इसके साथ गंगानगर के गांव वालों इलाकों में बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर और पेड़ गिर जाने से भी लोगों को काफी परेशानी हुई है। कई इलाकों से यह भी खबर है कि उनके मकान गिर गए है और कई घर के छत हवा में उड़ गए है। 
 


 

Web Title: IMD Warning of thunderstorm and heavy rain in Rajasthan Orange alert issued strong winds will blow in these areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे