उपचुनाव वाले इलाकों में नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी जब्त

By भाषा | Updated: October 11, 2021 15:17 IST2021-10-11T15:17:23+5:302021-10-11T15:17:23+5:30

Illegal liquor, cash worth Rs 9 lakh seized in by-election areas | उपचुनाव वाले इलाकों में नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी जब्त

उपचुनाव वाले इलाकों में नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी जब्त

जयपुर, 11 अक्टूबर राजस्थान के जिन दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां संबंधित विभागों ने अब तक लगभग नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) में 10 अक्टूबर तक 8 लाख 98204 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई है।

गुप्ता ने बताया कि पुलिस व अन्य टीमों ने मिलकर 6 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 1 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 1 लाख 50 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है।

गौरतलब है कि दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आगामी 30 अक्टूबर मतदान होना हैं,जिसमें कुल 5 लाख 11455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal liquor, cash worth Rs 9 lakh seized in by-election areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे