दुमका में एक ट्रक पर 80 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब और स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 23:31 IST2021-05-27T23:31:56+5:302021-05-27T23:31:56+5:30

Illegal liquor and spirits found in a truck in Dumka worth Rs 80 lakh, one arrested | दुमका में एक ट्रक पर 80 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब और स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार

दुमका में एक ट्रक पर 80 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब और स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार

दुमका (झारखण्ड), 27 मई झारखंड में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जरपुरा ग्राम में पुलिस ने एक ट्रक पर लदी लगभग अस्सी लाख रुपये मूल्य की अरुणाचल प्रदेश में निर्मित शराब एंव स्पिरिट जब्त की है तथा इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को यह जानकारी देते हुए उत्पाद एवं मद्यपान निषेध विभाग, दुमका के अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जामा थाना पुलिस के सहयोग से कल देर शाम शराब जब्ती की उक्त कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि ड्रमों में कुल 6 हजार 80 लीटर स्पिरिट है तथा अवैध शराब की बोतलें पेटियों में बंद हैं।

उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक का कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं है एवं उसकी नम्बर प्लेट भी फर्जी है, जबकि जब्त शराब और स्पिरिट अरुणाचल प्रदेश से बाहर बेचना प्रतिबंधित है।

आशुतोष कुमार ने बताया कि ट्रक को अमर मंडल नामक व्यक्ति के परिसर से जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि मंडल की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, परन्तु पूछताछ में उसने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त बिहार राज्य स्थित शेखपुरा निवासी मुस्तफा खान का नाम लिया है जिसे फोन कर बुलाया गया एवं गिरफ्तार किया गया तथा मामले में आगे जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal liquor and spirits found in a truck in Dumka worth Rs 80 lakh, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे