नोएडा/लखनऊ, 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंटरनेट आधारित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल को स्थानांतरित करने वाले एक अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया गया। राज्य पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने यह जानकारी दी।
नोएडा के औद्योगिक सेक्टर-63 के एक्सचेंज पर उत्तर प्रदेश एटीएस, दिल्ली के दूरसंचार विभाग और स्थानीय पुलिस ने मिलकर छापा मारा और संयुक्त अभियान में इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इस अवैध एक्सचेंज के जरिए केंद्र को राजस्व का नुकसान हो रहा था।
एटीएस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और बिहार के पूर्णिया के रहने वाले बिट्टू कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।