आईआईटी रूड़की ने सात नये पाठ्यक्रम शुरू किये

By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:39 IST2021-08-02T18:39:45+5:302021-08-02T18:39:45+5:30

IIT Roorkee launches seven new courses | आईआईटी रूड़की ने सात नये पाठ्यक्रम शुरू किये

आईआईटी रूड़की ने सात नये पाठ्यक्रम शुरू किये

नयी दिल्ली, दो अगस्त भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की ने नये युग की प्रौद्योगिकियों की मांग को पूरी करने लिए सात नये अकादमिक कार्यक्रम शुरू किये हैं।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सोमवार को बताया कि ये सात नये कार्यक्रम अभियांत्रिकी, वास्तुकला, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन के क्षेत्रों से जुड़े हैं और उनमें डाटा विज्ञान एवं कृत्रिम मेधा पर विशेष बल दिया गया है।

विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने उम्मीद जतायी कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं कामकाजी पेशेवरों की मदद करेंगे एवं उनके संबंधित क्षेत्रों में महत्ता बढ़ायेंगे।

शर्मा ने कहा, ‘‘ नये कार्यक्रमों से संदर्भगत ज्ञान का संप्रेषण जुड़ा है और जो ज्ञान हम सामने लाते हैं उनका उनमें इस्तेमाल किया गया है। वे अंतर-विषयक एवं बहु-विषयक हैं तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं।’’

उनमें छह स्नातोकोत्तर डिग्री कार्यक्रम एवं एक पंचवर्षीय समेकित कार्यक्रम हैं तथा ये सत्र 2021-22 से विद्यार्थियों के लिए शुरू हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Roorkee launches seven new courses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे