आईआईटी मद्रास के छात्रों ने माहवारी के दौरान स्वच्छता पर अभियान की शुरुआत की

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:43 IST2021-12-27T16:43:40+5:302021-12-27T16:43:40+5:30

IIT Madras students launch campaign on menstrual hygiene | आईआईटी मद्रास के छात्रों ने माहवारी के दौरान स्वच्छता पर अभियान की शुरुआत की

आईआईटी मद्रास के छात्रों ने माहवारी के दौरान स्वच्छता पर अभियान की शुरुआत की

चेन्नई, 27 दिसंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के छात्रों ने, माहवारी के दौरान स्वच्छता और यौन शोषण के विरुद्ध आत्मरक्षा पर ‘अनम्यूट’ नामक एक अभियान की शुरुआत की है। संस्थान की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।

आईआईटी मद्रास के वार्षिक तकनीकी महोत्सव ‘शास्त्र 2022’ के तहत छात्रों के संग गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से यह पहल की गई है।

संस्थान की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में सैनिटरी पैड वितरण, लैंगिक असमानता पर ऑनलाइन सत्र और लोगों के जीवन पर उसके प्रभाव, चेन्नई में स्कूली छात्राओं के लिए माहवारी के दौरान स्वच्छता प्रबंधन सत्र आयोजित किये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Madras students launch campaign on menstrual hygiene

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे