आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:06 IST2020-12-09T20:06:56+5:302020-12-09T20:06:56+5:30

IIT Kharagpur students get more than one thousand job opportunities | आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर

कोलकाता, नौ दिसंबर महामारी की स्थिति के बावजूद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के छात्रों को 2020-21 के अकादमिक सत्र में पहले चरण के प्लेसमेंट के आठवें दिन तक नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर प्राप्त हुए।

संस्थान की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

कोविड-19 के मद्देनजर, पहली बार डिजिटल माध्यम से प्लेसमेंट की प्रक्रिया अपनाई गई।

वक्तव्य में कहा गया कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, क्वालकॉम, गोल्डमैन साक्स, जे पी मोर्गन, अमेरिकन एक्सप्रेस, सोनी जापान, ईएक्सएल सर्विस, ओरेकल, हनीवेल, टीएसएमसी, अमेजन, एयरबस, टाटा स्टील और अन्य कंपनियों ने छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया।

पहले चरण में दो सौ से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया।

संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों को जापान और ताइवान जैसे देशों से नौकरी के करीब 30 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव भी मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Kharagpur students get more than one thousand job opportunities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे