गौतम अडानी की एक दिन की कमाई 1000 करोड़ रुपये, एशिया के दूसरे सबसे अमीर बने
By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2021 21:35 IST2021-09-30T17:32:40+5:302021-09-30T21:35:53+5:30
IIFL Wealth Hurun India Rich List के अनुसार देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर अब 258 हो गई है।

गौतम अडानी एशिया के दसरे सबसे अमीर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी और उनके परिवार ने पिछले साल हर दिन 1,002 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में इनकी संपत्ति में चार गुणा वृद्धि एक साल में हुई है। गौतम अडानी की संपत्ति साल 2020-21 में बढ़कर करीब 5.06 लाख करोड़ हो गई जो उससे पिछले साल में 1.4 लाख करोड़ थी।
इसके साथ ही अ़डानी परिवार एशिया का दूसरा सबसे अमीर परिवार बन गया है। अडानी ने ये मुकाम हासिल करते हुए चीन में बोतल बंद पानी का बिजनेस करने वाले झोंग शैनसान को पीछे छोड़ा है। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में नंबर एक पर बने हुए हैं।
IIFL Wealth Hurun India Rich List के मुताबिक यह भी पहली बार है जब जब गौतम अडानी और उनके दुबई में रह रहे भाई विनोद शांतिलाल अडानी इस लिस्ट में एक साथ टॉप 10 में शामिल हुए हैं। विनोद और उनके परिवार ने लिस्ट में 12 पायदान की छलांग लगाई है और आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति में करीब 21.2 प्रतिशत का उछाल एक साल में आया है।
IIFL Wealth Hurun India Rich List: भारत में 58 नए अरबपति
IIFL Wealth Hurun India Rich List के अनुसार देश में पिछले एक साल में 58 नए अरबपति भी हुए हैं। ऐसे में देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। भारत के अभ सबसे युवा अरबपति 23 साल के शास्वत नकरानी है। वे पेमेंट-एप 'भारतपे' के सह-संस्थापक हैं।
अन्य अरबपतियों की बात करें तो मुकेश अंबानी के परिवार ने पिछले साल एक दिन में 169 करोड़ रुपये कमाए और इनकी संपत्ति 9 प्रतिशत बढ़कर 7,18,000 करोड़ रुपये हो गई है।
HCL के शिव नाडर और उनके परिवार की संपत्ति 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,36,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वर्ष एक दिन में 260 करोड़ रुपये कमाए।
वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक सायरस एस पूनावाला और उनके परिवार की संपत्ति 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,63,700 करोड़ रुपये रही। इन्होंने पिछले साल एक दिन में 190 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, कुमार मंगलम बिड़ला और उनके परिवार की संपत्ति में करीब 230 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और ये बढ़कर 1,22,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इन्होंने एक दिन में 240 करोड़ रुपये कमाए।