इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई का निधन
By भाषा | Updated: October 12, 2021 00:39 IST2021-10-12T00:39:03+5:302021-10-12T00:39:03+5:30

इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई का निधन
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के अध्यक्ष 87 वर्षीय बलविंदर सिंह नकई का सोमवार को निधन हो गया।
इफको ने कहा कि नकई का जन्म पांच दिसंबर 1934 को हुआ था। नकई पिछले तीन दशकों से भारतीय सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में शामिल थे।
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘इफको के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह नकई जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ।’’ शाह ने कहा, ‘‘वह पिछले तीन दशकों से सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी ट्वीट कर नकई के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने भी शोक व्यक्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।