अगर आपके पास भी है 2 रुपये का ये सिक्का, तो आप घर बैठे बिठाये बन सकते हैं लखपति

By वैशाली कुमारी | Updated: August 22, 2021 18:41 IST2021-08-22T18:36:36+5:302021-08-22T18:41:50+5:30

1994 में जारी किया गया 2 रुपये का ये सिक्का, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है। अगर इस तरीके का कोई सिक्का आपके पास है तो  Quickr वेबसाइट पर ये कॉइन आपको 5 लाख रुपये तक दिला सकती है।

If you have this coin of 2 rupees, then your luck can shine | अगर आपके पास भी है 2 रुपये का ये सिक्का, तो आप घर बैठे बिठाये बन सकते हैं लखपति

इस तरह आपको 2 रूपये का यह सिक्का 5 लाख रुपये तक दिला सकता है, और आप घर बैठे बिठाये लखपति बन सकते हैं।

Highlightsइस तरह का कोई भी सिक्का आपके पास है तो उसे बेचने के लिए सबसे पहले आपको Quickr.com पर रजिस्टर करना होगाभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के संबंध में एक चेतावनी संदेश जारी की थी

अगर आप को भी पुराने जमाने के सिक्कों को जमा करने का शौक है, तो खुश हो जाइये। यह शौक आपको लखपति बना सकता है। क्योंकि, अब पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट, बंद हो चुकी करेंसी, स्पेशल नोट व सिक्कों की ऑनलाइन मार्केट में खूब डिमांड रहती है। दरअसल, आपकी तरह ही सिक्कों को इकठ्ठा करने के शौकीन लोग इन पुराने और अनोखे सिक्कों-नोटों के लिए भारी रकम देने को तैयार रहते हैं। इस तरह आपको 2 रूपये का यह सिक्का 5 लाख रुपये तक दिला सकता है, और आप घर बैठे बिठाये लखपति बन सकते हैं।

 ऐसा क्या खास है इस सिक्के में,  जो दिलायेगा आपको लाखों रुपये? 

1994 में जारी किया गया 2 रुपये का ये सिक्का, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है। अगर इस तरीके का कोई सिक्का आपके पास है तो  Quickr वेबसाइट पर ये कॉइन आपको 5 लाख रुपये तक दिला सकती है। वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के 1 रुपये के सिल्वर कॉइन की कीमत 2 लाख रुपए है। इसी तरह जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के ब्रिटिश कॉइन की कीमत 9 लाख रुपये तक लगाई गई।

 तो कैसे बेंच पायेंगे आप अपना 2 रुपये का सिक्का? 

इस तरह का कोई भी सिक्का आपके पास है तो उसे बेचने के लिए सबसे पहले आपको Quickr.com पर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आप इस वेबसाइट पर लॉग इन करें। अपने सिक्कों के लिए एक लिस्ट तैयार करें। फिर उनकी तस्वीरें क्लिक करके वेबसाइट पर अप्लोड करें। जो भी सिक्के खरीदना चाहेगा वह आपको कॉन्टेक्ट करेगा। सेलर के पास मोलभाव करने और अपने कलेक्शन पर ज्यादा से ज्यादा पैसे पाने का विकल्प रहता है।

 फ्राड करने वालों से रहें सावधान: 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के संबंध में एक चेतावनी संदेश जारी की थी। इसके सम्बन्ध में आरबीआई ने कहा, ‘कुछ लोग धोखाधड़ी के लिए ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ का नाम/ चिन्ह का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा करके वे पुराने सिक्के और नोटों की खरीद व बिक्री से संबंधित लेनदेन पर जनता से शुल्क/कमीशन/ टैक्स की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही आरबीआई ने धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने की अपील भी की।

Web Title: If you have this coin of 2 rupees, then your luck can shine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे