रिश्तों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: May 2, 2021 16:41 IST2021-05-02T16:41:33+5:302021-05-02T16:41:33+5:30

If the relationship left, then the police performed the last rites | रिश्तों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

रिश्तों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), दो मई उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रिश्तों और इंसानियत पर कोविड-19 का डर भारी पड़ गया। इस संक्रमण के कारण मृत एक व्यक्ति के शव का परिजन और अन्य ग्रामीणों द्वारा 18 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किए जाने पर पुलिस ने मानवीयता दिखाते हुए अंत्येष्टि की।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने रविवार को बताया कि यह मामला जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्हवार गांव का है, जहां कई दिन से बीमार 35 वर्षीय चंद्रशेखर चतुर्वेदी की 30 अप्रैल की रात नौ बजे मृत्यु हो गई, लेकिन कोरोना के डर के चलते 18 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों के साथ-साथ गांव का कोई भी व्यक्ति शव को छूने या कंधा देने के लिए तैयार नहीं था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो आनन फानन में त्रिलोकपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और पुलिसकर्मियों ने शव को कंधा देकर धार्मिक रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the relationship left, then the police performed the last rites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे