केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- पाकिस्तान ने नहीं रोका आतंकवाद तो भारत रोक देगा नदियों का पानी
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 9, 2019 10:27 IST2019-05-09T10:27:17+5:302019-05-09T10:27:17+5:30
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन नदियों से पानी पाकिस्तान जा रहा है, हम इसे रोकना नहीं चाहते हैं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच जल संधि का आधार शांतिपूर्ण संबंध और दोस्ती थे जो पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। इसलिए हम इस संधि का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।

फाइल फोटो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल संधि को लेकर पाकिस्तान को आगाह किया है कि वह लगातार आंतकवाद का समर्थन कर रहा है। अगर वह इसको नहीं रोकता है तो उसके पास तीनों नदियों के पानी को रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। बता दें, अगर भारत पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोकता है तो वहां पानी के लिए हाहाकार मच सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन नदियों से पानी पाकिस्तान जा रहा है, हम इसे रोकना नहीं चाहते हैं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच जल संधि का आधार शांतिपूर्ण संबंध और दोस्ती थे जो पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। इसलिए हम इस संधि का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।
Union Minister Nitin Gadkari: Water is going to Pakistan from 3 rivers, we don't want to stop that. But the basis of water treaty between India & Pakistan were peaceful relations and friendship which have completely vanished. So we are not bound to follow this treaty pic.twitter.com/OVxhnXB85I
— ANI (@ANI) May 9, 2019
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है। यदि पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है, तो हमारे पास नदी का पानी रोकने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। इसलिए भारत ने आंतरिक रूप से इसका अध्ययन शुरू कर दिया है। पानी रोकने के बाद उसे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को दिया जाएगा।
Union Minister Nitin Gadkari: Pakistan is continuously supporting terrorists. If Pakistan doesn't stops terrorism, we won't have any other option but to stop river water to Pakistan. So India has started internally studying it. That water will go to Haryana, Punjab & Rajasthan pic.twitter.com/C6N63auZKu
— ANI (@ANI) May 9, 2019
आपको बता दें कि वर्ष 1960 के सितम्बर महीने में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के सैनिक शासक फील्ड मार्शल अयूब खान के बीच जल संधि हुई थी।
हालांकि भारत भले ही इस संधि को समाप्त करने की बात कह रहा हो वह एकतरफा खत्म भी नहीं कर सकता है क्योंकि ऐसा संधि के प्रावधानों के कारण है। जबकि यह भी सच्चाई है कि अगर वह संधि के तोड़ देता है तो भी पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को थामने को उसे बीसियों साल लग जाएंगे।