लाइव न्यूज़ :

दिल्ली को यदि प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन मिले तो किसी को भी जीवनरक्षक गैस की कमी से नहीं मरने देंगे: केजरीवाल

By भाषा | Updated: May 6, 2021 23:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली को गंभीर कमी के बीच पहली बार 730 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन प्राप्त हुई। केजरीवाल ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 की यह लहर जारी रहने तक यदि केंद्र ने ऑक्सीजन की इसी स्तर की आपूर्ति बनाए रखी तो किसी की भी मृत्यु जीवन रक्षक गैस की कमी के कारण नहीं होगी।

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बुधवार को दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन मिलने के बाद उनका धन्यवाद व्यक्त किया लेकिन उच्चतम न्यायालय में आप सरकार का रुख मुख्यमंत्री के पत्र के विपरीत था।

बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी हितधारकों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति में कमी न हो।

केजरीवाल ने शहर के अस्पतालों से आग्रह किया कि उन्होंने हाल के दिनों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड बिस्तरों की संख्या में जो कमी की थी, उसे वे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह, 1,000-2,000 और बिस्तर जोड़े जा सकेंगे।

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की गंभीर कमी के बीच, अदालतों ने गंभीर कोविड-19 मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति का आदेश देते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को फटकार लगाई थी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि दिल्ली को प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति मिलती रहे तो यहां 9,000-9,500 बिस्तर स्थापित हो सकेंगे। दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी को भी मरने नहीं देगी।’’

हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) उपाध्यक्ष एवं आप विधायक राघव चड्ढा ने दिन में पहले कहा, ‘‘हमें हर दिन 976 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है। मैं प्रतिदिन 730 टन ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर अपील करता हूं।’’

इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया कि वह देश की शीर्ष अदालत को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच दोषारोपण का आधार नहीं बनने देगा क्योंकि दोनों सरकार ऑक्सीजन के आवंटन और आपूर्ति के मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं।

बृहस्पतिवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोविड-19 की दूसरी लहर नियंत्रण में नहीं आती, दिल्ली को रोजाना 700 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है। वर्तमान में, दिल्ली में हमारे सभी अस्पतालों और हमारे सभी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को चलाने के लिए, हमें रोजाना 700 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है।’’

बुधवार को पहली बार केंद्र सरकार ने 730 टन ऑक्सीजन दिल्ली भेजी।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं दिल्ली की जनता की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय का भी धन्यवाद करूंगा और यह उनके प्रयासों की वजह से है कि हमें 730 टन ऑक्सीजन मिली।’’

उन्होंने कहा कि इस बढ़ी हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कोविड की दूसरी लहर पर अंकुश नहीं लग जाता तब तक हमें रोजाना 700 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक दिन हमें 700 टन मिले और अगले दिन हमें फिर से केवल 300-400 टन मिले, क्योंकि इससे एक बार फिर अस्पतालों में अफरातफरी मच जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों सहित कई अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड बिस्तरों की संख्या कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अस्पतालों ने कहा है कि अगर उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दी जाती है, तो वे बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करेंगे। मुझे उम्मीद है कि 700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति रोज़ की जाएगी, इससे अस्पताल मौजूदा बिस्तरों को फिर से शुरू कर सकेंगे और नये बिस्तर भी बढ़ाएंगे। इससे अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी।’’

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 से 335 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,133 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण दर 18 अप्रैल के बाद पहली बार 25 प्रतिशत से कम रही।

पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है जब कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 20,000 से नीचे रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी