वलसाड, सात मार्च गुजरात के एक मंत्री ने रविवार को दावा किया कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा जीतती है तो राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 के अंत से पहले हो सकते हैं।
बंगाल में चुनाव 27 मार्च से आठ चरणों में होंगे, जबकि मतगणना दो मई को होगी।
वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल दिसंबर तक है।
दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम में संवाददाताओं से बात करते हुए, राज्य के वन और जनजातीय मामलों के मंत्री रमन पाटकर ने कहा कि गुजरात में ऐसे समय में चुनाव के लिए माहौल अनुकूल है जब भाजपा हर जगह जीत रही है।
उन्होंने कहा, "जब भाजपा चारों ओर से जीत रही है, तब (पार्टी का) संसदीय बोर्ड और राज्य और राष्ट्रीय नेतृत्व समझ रहे हैं कि इस अनुकूल माहौल में चुनाव कराना बेहतर है।"
पाटकर ने दावा किया कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा जीतती है, तो थोड़े समय में इसको लेकर घोषणा की जा सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।