तेलंगाना चुनावः CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-अगर BJP सत्ता में आई तो करीमनगर का नाम होगा करीपुरम
By भाषा | Updated: December 5, 2018 19:42 IST2018-12-05T19:42:50+5:302018-12-05T19:42:50+5:30
आदित्यनाथ ने गत दो दिसम्बर को हैदराबाद में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तेलंगाना के मतदाताओं से कहा था कि यदि वे हैदराबाद शहर को ‘‘भाग्यनगर’’ में परिवर्तित होते देखना चाहते हैं तो भाजपा की सरकार चुनें।

तेलंगाना चुनावः CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-अगर BJP सत्ता में आई तो करीमनगर का नाम होगा करीपुरम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (5 दिसंबर) को कहा कि तेलंगाना में यदि भाजपा सरकार बनी तो वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए करीमनगर जिले का नाम ‘करीपुरम’ करेगी। योगी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आयी तो वह आपकी भावनाओं का सम्मान करेगी और करीमनगर का नाम बदलकर ‘‘करीपुरम’’ करेगी।
आदित्यनाथ ने गत दो दिसम्बर को हैदराबाद में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तेलंगाना के मतदाताओं से कहा था कि यदि वे हैदराबाद शहर को ‘‘भाग्यनगर’’ में परिवर्तित होते देखना चाहते हैं तो भाजपा की सरकार चुनें।
तेलंगाना भाजपा नेता टी राजा सिंह लोध भी पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा यदि सत्ता में आयी तो वह हैदराबाद और राज्य के अन्य शहरों के नाम महान लोगों के नाम पर रखेगी।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नीत भाजपा सरकार कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। इसमें इलाहाबाद को प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या और मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन करना शामिल है।
वहीं, उन्होंने राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा था अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है। कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है।