'अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो....', गोरखपुर में सीएम योगी ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी | WATCH

By रुस्तम राणा | Updated: March 25, 2025 18:40 IST2025-03-25T18:40:45+5:302025-03-25T18:40:45+5:30

सीएम योगी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 'भारतीय योग परंपरा में योगिराज बाबा गंभीरनाथ का योगदान' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

'If anyone teases a daughter or a businessman then...', CM Yogi gave an open warning to criminals in Gorakhpur | 'अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो....', गोरखपुर में सीएम योगी ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी | WATCH

'अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो....', गोरखपुर में सीएम योगी ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी | WATCH

Highlightsसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गोरखपुर शहर अब स्मार्ट सिटी बन गया हैउन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में हर प्रदेश में माफिया थाउन्होंने कहा, पिछली सरकार में हर जिले में माफिया था, जो लोगों से वसूली करता था

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उपद्रवियों पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि अगर कोई महिलाओं या व्यापारियों को परेशान करने की कोशिश करेगा, तो 'यमराज' उनका स्वागत करेंगे। सीएम योगी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 'भारतीय योग परंपरा में योगिराज बाबा गंभीरनाथ का योगदान' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर शहर अब स्मार्ट सिटी बन गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं...'अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो वो (सीसीटीवी कैमरे) हमें अपराध के लिए यमराज के घर जाने का भी एक रास्ता खोल देता है'..."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में भारत बदल गया है और हर कोई हमारे देश में आना चाहता है। सीएम ने कहा, "...अगर आप इस ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानना चाहते हैं, तो भारत के उपनिषद इसका सबसे बड़ा भंडार हैं। यह हमारी समस्या थी कि हमने खुद को इससे (उपनिषदों) दूर कर लिया। परिणाम हमारे सामने हैं। हम उस दुनिया के पीछे भागने लगे जो हमारे पीछे भागती थी। पिछले 10 सालों में हमने बदलते भारत को देखा है...अब, हर कोई भारत आना चाहता है; वे भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखना चाहते हैं। भारत की योग की अवधारणा अब पूरी दुनिया में प्रचलित है...," 

सीएम आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में हर प्रदेश में माफिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' की स्थापना की है।

पिछली सरकार में हर जिले में माफिया था, जो लोगों से वसूली करता था, जमीनों पर कब्जा करता था, अवैध खनन करता था, पशुओं की तस्करी करता था, उनके गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा थे। हमने न सिर्फ माफिया को खत्म किया, बल्कि 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' की स्थापना भी की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की और केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Web Title: 'If anyone teases a daughter or a businessman then...', CM Yogi gave an open warning to criminals in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे