सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर भी लड़े तो हम उन्हें हराएंगे : केशव प्रसाद मौर्य

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:05 IST2021-11-13T20:05:49+5:302021-11-13T20:05:49+5:30

If all three of SP, BSP and Congress fight together, we will defeat them: Keshav Prasad Maurya | सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर भी लड़े तो हम उन्हें हराएंगे : केशव प्रसाद मौर्य

सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर भी लड़े तो हम उन्हें हराएंगे : केशव प्रसाद मौर्य

भदोही (उप्र) 13 नवम्बर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस तीनों एक साथ मिलकर भी लड़े तो हम उन्हें हराएंगे।

मौर्य ने शनिवार को भदोही में सांसद ,विधायकों और पार्टी जनों के साथ संवाद किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए सवालिया अंदाज में कहा कि वह पुजारिन बनी घूमती रहती हैं और उन्हीं की पार्टी के दो नेताओं (सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी) ने हिन्दू संगठनों के विरुद्ध अपमान जनक बाते कहीं, जय श्रीराम कहने वालों के विरुद्ध अपमानजनक बातें की, उसके बारे में वह क्या कहेंगी।

उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था की बात करने वाली प्रियंका लखनऊ की बजाय कांग्रेस शासित प्रदेशों में क़ानून व्यवस्था का हाल चाल लेने क्यों नहीं जाती।

अखिलेश यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने क‍ि सरकार बताये कि तेल कंपनी से तीन महीने में छह सौ प्रतिशत कमाई कहां गई, पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि वह बताएं कि पांच साल में उनकी समाजवादी पार्टी ने सरकार में रहने के दौरान कितनी कमाई की है। उन्‍होंने कहा कि रहा सवाल कमाई का, तो जो फायदा होता है वह तेल कंपनियों का होता है और सरकार को जो टैक्स मिलता है उसे गरीबों पर खर्च किया जाता है।

मौर्य ने जिले में गंगा नदी पर रामपुर घाट से मिर्जापुर जाने के लिए एक पुल के निर्माण, सीतामढ़ी क्षेत्र में पुल निर्माण समेत कई निर्माण कार्यों की घोषणा की।

सिने अभिनेत्री कंगना रनौत के साल 2014 में आज़ादी मिलने संबंधी बयान के सवाल से किनारा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने किनारा करते हुए कहा कि ''उत्तर प्रदेश में कहां हिमाचल की बात करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If all three of SP, BSP and Congress fight together, we will defeat them: Keshav Prasad Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे