पुलवामा में आईईडी बरामद

By भाषा | Updated: December 23, 2021 13:47 IST2021-12-23T13:47:37+5:302021-12-23T13:47:37+5:30

IED recovered in Pulwama | पुलवामा में आईईडी बरामद

पुलवामा में आईईडी बरामद

श्रीनगर, 23 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया जिसे उन्होंने बाद में नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादियों ने पुलवामा के वानपोरा इलाके के नेवा-श्रीनगर मार्ग पर आईईडी लगाया है।

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान सड़क के किनारे आईईडी लगा हुआ मिला, जिसका वजन पांच किलोग्राम था। इसे एक बक्से में रखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की बम निरोधक टीम ने आईईडी को एक नियंत्रित विस्फोट के जरिये मौके पर ही नष्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि त्वरित कदम उठाने से ‘एक बड़ी त्रासदी’ टल गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IED recovered in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे