शिलांग में उग्रवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो व्यक्ति घायल

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:03 IST2021-08-10T20:03:10+5:302021-08-10T20:03:10+5:30

IED blast by militants in Shillong, two injured | शिलांग में उग्रवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो व्यक्ति घायल

शिलांग में उग्रवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो व्यक्ति घायल

शिलांग, 10 अगस्त मेघालय की राजधानी में यहां भीड़भाड़ वाले एक बाजार के पीछे उग्रवादियों ने मंगलवार को एक आईईडी विस्फोट किया, जिसमें एक महिला सहित कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मीडिया संस्थानों को भेजे एक ईमेल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हन्नीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले किये गये इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए विस्फोट में एक दुकानदार और एक राहगीर घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि एक किग्रा आईईडी को टाइमर लगा कर रखा गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे आसपास की इमारतों में कंपन महसूस की गई और इलाके में कुछ देर यातायात अवरूद्ध हो गया।

ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगतींगर ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि विस्फोट आईईडी से किया गया। आईईडी से दुकान की दीवार में बड़ा सुराख हो गया और इससे लगी इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गये।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट के सिलसिले में लैतुमखराह पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और घटना की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज न्यू शिलांग टाउनशिप तक सुनी गई।

पुलिस अधीक्षक बम रोधी दस्ते और राज्य एवं केंद्र की अन्य एजेंसियों के साथ स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।

एचएनएलसी महासचिव सैनकुपर नोंगट्राव ने भीड़भाड़ वाले इलाके से बम दूर रखे जाने के बावजूद घटना में एक महिला के घायल होने पर खेद प्रकट किया।

संगठन ने चेतावनी दी है कि वह बाहरी लोगों को निशाना बना कर एक बड़ा बम रखेगा और लोगों से रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भाग नहीं लेने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IED blast by militants in Shillong, two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे