सिंगापुर से एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे हैं चार ऑक्सीजन कंटेनर, भारतीय वायुसेना ने भेजा C-17 एयरक्राफ्ट, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: April 24, 2021 14:53 IST2021-04-24T14:39:58+5:302021-04-24T14:53:54+5:30

भारत में कोरोना संकट के बीच भारतीय वायुसेना ने भी कमान संभाल ली है। भारतीय वायुसेना का एक विमान आज सिंगापुर पहुंचा, जहां से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर के चार कंटेनर लाए जा रहे हैं।

IAF C-17 aircraft at Singapore to airlift 4 containers of cryogenic oxygen tanks watch video | सिंगापुर से एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे हैं चार ऑक्सीजन कंटेनर, भारतीय वायुसेना ने भेजा C-17 एयरक्राफ्ट, देखें वीडियो

सिंगापुर से एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे हैं 4 ऑक्सीजन कंटेनर (फोटो-एएनआई)

Highlightsक्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर के चार कंटेनर लाने के लिए सिंगापुर पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमानचार कंटेनर लेकर शाम चार बजे तक पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पहुंचेगा विमानविमान के सिंगापुर पहुंचने के बाद उसमें लादे जा रहे कंटेनर की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं

कोरोना संकट के बीच देश भर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत एक बड़ी परेशानी बनी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन को एक-जगह से दूसरी जगह ले जाने की है। इसके लिए ज्यादा बड़े टैंकर की जरूरत है। ऐसे में भारतीय वायु सेना का मालवाहक विमान C-17 शनिवार को सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा।

वायुसेना का ये विमान क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर के चार कंटेनर लेकर शनिवार शाम पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर पहुंचेगा।  C-17 एयरक्राफ्ट के सिंगापुर पहुंचने के बाद वहां कंटेनर को इसमें लादे जाने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में ट्वीट किया।

सिंगापुर के लिए रात दो बड़े उड़ा था वायुसेना का विमान

मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना के C-17 विमान ने रात दो बजे ही सिंगापुर के लिए उड़ान भर दी थी। ये विमान सुबह करीब 7.45 बजे सिंगापुर पहुंचा। इसके बाद कंटेनर को विमान में भरने का काम शुरू हुआ।

इस बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना का एक और विमान भी ऐसे ही टैंकर लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी रवाना किया जा रहा है। साथ ही जर्मनी से भी कुछ मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लाने की तैयारी हो रही है।

इसके अलावा वायुसेना ने शनिवार को पुणे से मालवाहक विमान के जरिये खाली टैंक जामनगर भेजने का भी काम किया। वायुसेना के मालवाहक विमान 15 टन क्षमता के दो खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर पुणे से रवाना हुए और दोपहर डेढ़ बजे तक जामनगर पहुंचे।

बता दें कि अचानक बढ़ी मांग के बाद देश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में होते हुए भी इसके ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी समस्या आ रही है। भरे हुए टैंकर सड़क मार्ग से लाए जा सकते हैं क्योंकि ऑक्सीजन सुरक्षा कारणों की वजह से विमान से नहीं लाया जाता। 

Web Title: IAF C-17 aircraft at Singapore to airlift 4 containers of cryogenic oxygen tanks watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे