एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, श्रीनगर सहित जम्मू, लेह, अमृतसर और पठानकोट से सभी व्यावसायिक उड़ाने बंद

By भाषा | Updated: February 27, 2019 12:32 IST2019-02-27T12:32:20+5:302019-02-27T12:32:54+5:30

नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।

iaf air strike commercial flights on hold in srinagar leh jammu and pathankot airport | एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, श्रीनगर सहित जम्मू, लेह, अमृतसर और पठानकोट से सभी व्यावसायिक उड़ाने बंद

एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, श्रीनगर सहित जम्मू, लेह, अमृतसर और पठानकोट से सभी व्यावसायिक उड़ाने बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी के बीच श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। साथ ही पंजाब के पठानकोट और अमृतसर में भी व्यसायिक उड़ानों बंद किये जाने की रिपोर्ट मिली है।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के फौरन बाद और भारत-पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर यह कदम उठाये गये हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।'

हालांकि, अधिकारी ने आपात स्थिति की प्रकृति के बारे में नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। जम्मू और लेह हवाईअड्डों को भी व्यावसायिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। 

नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई।

Web Title: iaf air strike commercial flights on hold in srinagar leh jammu and pathankot airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे