वायु सेना ने डल झील पर दिखाई हैरतअंगेज कलाबाजियां, खास तौर पर युवाओं के लिए हुआ आयोजन

By विशाल कुमार | Updated: September 26, 2021 17:45 IST2021-09-26T17:40:17+5:302021-09-26T17:45:59+5:30

देश की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत रविवार को भारतीय वायुसेना ने कश्मीर के डल झील के ऊपर एयर शो आयोजन और अपनी हैरतअंगेज कलाबाजियों से दर्शकों का मनमोह लिया.

iaf air show dull lake kashmir youths | वायु सेना ने डल झील पर दिखाई हैरतअंगेज कलाबाजियां, खास तौर पर युवाओं के लिए हुआ आयोजन

कश्मीर में डल झील के ऊपर भारतीय वायुसेना ने अपनी हैरतअंगेज कलाबाजियों को जलवा दिखाया.

Highlightsशो की थीम 'गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स' रखी गई थी. विमान के प्रभावशाली युद्धाभ्यास को देखने के लिए 5000 से अधिक कॉलेज और स्कूली छात्रों के साथ 10 लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.शो की शुरुआत पैरा मोटर और पैरा हैंग ग्लाइडर डिस्प्ले के साथ हुई, इसके बाद मिग 21 बाइसन ने त्रिकोणीय 3 एयरक्राफ्ट फॉर्मेशन में उड़ान भरी.आयोजन का मुख्य आकर्षण 'सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम' या एसकेएटी था, जिसे 'आईएएफ के राजदूत' के रूप में भी जाना जाता है.

नई दिल्ली: देश की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत रविवार को भारतीय वायुसेना ने कश्मीर के डल झील के ऊपर एयर शो आयोजन और अपनी हैरतअंगेज कलाबाजियों से दर्शकों का मनमोह लिया.

Dull Lake Air Show
Dull Lake Air Show

शो की थीम 'गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स' रखी गई थी. विमान के प्रभावशाली युद्धाभ्यास को देखने के लिए 5000 से अधिक कॉलेज और स्कूली छात्रों के साथ 10 लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

Dull Lake Air Show 2
Dull Lake Air Show 2

यह एयर शो खास तौर पर युवाओं के लिए आयोजित किया गया था. शो की शुरुआत पैरा मोटर और पैरा हैंग ग्लाइडर डिस्प्ले के साथ हुई, इसके बाद मिग 21 बाइसन ने त्रिकोणीय 3 एयरक्राफ्ट फॉर्मेशन में उड़ान भरी.

Dull Lake Air Show 3
Dull Lake Air Show 3

वायुसेना की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा ने खूबसूरत डल झील के ऊपर एमआई 17 हेलीकॉप्टर से कूदते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Dull Lake Air Show 4
Dull Lake Air Show 4

इसके बाद सुखोई 30 एमकेआई ने बेहद कम ऊंचाई के एरोबेटिक डिस्प्ले के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया.

Dull Lake Air Show 5
Dull Lake Air Show 5

हालांकि, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 'सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम' या एसकेएटी था, जिसे 'आईएएफ के राजदूत' के रूप में भी जाना जाता है.

Dull Lake Air Show 6
Dull Lake Air Show 6

टीम को दुनिया की कुछ नौ विमान निर्माण टीमों में से एक होने का गौरव प्राप्त है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित अत्यधिक बहुमुखी हॉक्स को उड़ाते हुए, एसकेएटी ने आकाश में अपने सिंक्रनाइज़ एरियल बैले के साथ दिलों को जीत लिया.

Dull Lake Air Show 7
Dull Lake Air Show 7

चिनूक हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर के युद्धाभ्यास ने एयर शो का समापन किया। वायुसेना के सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा ने भी इस आयोजन में जलवा दिखाया.

Dull Lake Air Show 8
Dull Lake Air Show 8

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर से इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई.

Dull Lake Air Show 9
Dull Lake Air Show 9

एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान एयर मार्शल बीआर कृष्णा, वायुसेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी और मुख्य मेजबान थे.

इसके साथ ही शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में स्टॉल लगाए गए. छात्रों को भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों, बल में रोजगार के अवसरों, भर्ती नियमों और पात्रता मानदंडों से परिचित कराया गया.

Web Title: iaf air show dull lake kashmir youths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे