कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से किया आग्रह, कहा- CAA, NRC छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, अब नया दौर है COVID-19

By सुमित राय | Updated: April 25, 2020 14:23 IST2020-04-25T14:17:10+5:302020-04-25T14:23:42+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्ष, सत्ता पक्ष और सबको मिलकर देश को आगे बढ़ाने में काम करना चाहिए।

I will request the Prime Minister Opposition and Ruling party work for the country, says Kapil Sibal | कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से किया आग्रह, कहा- CAA, NRC छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, अब नया दौर है COVID-19

कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्ष, सत्ता पक्ष और सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप सलाह दजिए, लेकिन कभी-कभी कांग्रेस की सलाह भी ले लीजिए।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में ‘अर्थव्यवस्था का लॉकआउट’ हो गया है और ऐसे में सरकार को कदम उठाने की जरूरत है।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि पुरानी बातें छोड़कर विपक्ष और सत्ता पक्ष को देश को आगे बढ़ाने पर गौर करना चाहिए। इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर हमला भी बोला और अब तक कोई राष्ट्रीय योजना तैयार नहीं करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता ​कपिल सिब्बल ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि जो कल की बातें हैं CAA और NRC की बातें हैं, छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी। अब नया दौर है कोविड-19 के बाद एक नया दौर शुरू हुआ है, उन बातों पर गौर करें जहां विपक्ष, सत्ता पक्ष और सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं।"

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप सलाह दजिए, लेकिन कभी-कभी कांग्रेस पार्टी की सलाह भी ले लीजिए।’’ कांग्रेस नेता के मुताबिक कोविड-19 के बाद नया हिंदुस्तान बनाना है। हम सब मिलजुलकर देश को आगे बढ़ाएं। उन मुद्दों पर ध्यान दें जो देश को आगे बढ़ाने वाले हैं। इनमें शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूण मुद्दे हैं। प्रधानमंत्री बताएं कि इन पर उनकी योजना क्या है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर होने की बात करते हैं। अगर भारत को आत्मनिर्भर होना है, यह कैसे होगा? हम तो बाहर की कंपनियों पर निर्भर हैं। ज्यादातर कपंनियां तो बाहर हैं।’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘कच्चे तेल का दाम 20 डॉलर हो गया है और पेट्रोल एवं डीजल की कीमत वही बनी हुई है। आप इसका फायदा जनता को क्यों नहीं दे रहे हैं?’’ सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि रोकने का उल्लेख करते हुए उन्होंने सवाल किया कि यह कदम क्यों उठाया गया?

कपिल सिब्बल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, "आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 11 कहती है कि पूरे देश के आपदा प्रबंधन के लिए एक योजना बनाई जाएगी। कोरोना वायरस आया है तो उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना बनेगी। वो राष्ट्रीय योजना क्या है? 24 मार्च से आज अप्रैल का चौथा हफ्ता हो गया आज भी कोई राष्ट्रीय योजना नहीं है!"

उन्होंने आपदा मोचन अधिनियम-2005 का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ इस कानून के मुताबिक एक राष्ट्रीय प्राधिकरण होता है जिसमें नौ मनोनीत सदस्य होते हैं इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। इसके तहत एक राष्ट्रीय योजना बनानी होती है।’’

सिब्बल ने सरकार से आग्रह किया, ‘‘हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द एक राष्ट्रीय योजना बनाइए।’’ सिब्बल के अनुसार इस कानून के तहत लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं भी लिखित हैं। लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मूडीज और कुछ अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुमान का उल्लेख करते हुए कहा ‘‘मुझे लगता है कि भारत की विकास दर नकारात्मक रहेगी। इस स्थिति के लिए सरकार और प्रधानमंत्री को तैयार रहना चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्यों के पास पैसे नहीं है और ऐसे में केंद्र को उन्हें धन मुहैया कराया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया, ‘‘नॉर्थ ब्लॉक में बैठे नौकरशाह नीतियां बना रहे हैं, जबकि उन्हें राज्यों और आम लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है।’’

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैल चुका है और अब तक 24506 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 775 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5062 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18668 एक्टिव केस मौजूद हैं।
(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: I will request the Prime Minister Opposition and Ruling party work for the country, says Kapil Sibal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे