लाइव न्यूज़ :

राजनीतिक में नहीं आऊंगा और न ही पार्टी का गठन करूंगा : रजनीकांत

By भाषा | Updated: December 29, 2020 15:42 IST

Open in App

चेन्नई, 29 दिसम्बर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब राजनीति में नहीं आएंगे और न ही राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे।

उन्होंने पहली बार 2017 में घोषणा की थी कि वह वास्तव में तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति में आएंगे और राज्य की सभी 234 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

अभिनेता ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और 31 दिसम्बर को इस पर विस्तृत जानकारी देंगे।

अभिनेता ने आध्यात्मिक राजनीति करने का वादा करते हुए कहा था कि वह राजनीति में आकर लोगों के कल्याण के लिये अपने जीवन को भी जोखिम में डालने को तैयार हैं।

रजनीकांत को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव संबंधी परेशानी का इलाज कराने के बाद रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

इससे पहले 2016 में गुर्दे का प्रत्यारोपण कराने की रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद, उन्होंने रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के लिए अस्पताल में भर्ती होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उनकी किडनी प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने संकेत दिया कि वह यह कहकर खुद को बहादुर नहीं दिखाना चाहते थे कि खराब स्वास्थ्य के बावजूद राजनीति में आएंगे और वह अपने समर्थकों को ‘शिकार’ नहीं बनाना चाहते।

अभिनेता (70) ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए काफी खेद हो रहा है कि मैं राजनीतिक दल बनाकर राजनीति में आने में असमर्थ हूं। मुझे ही पता है कि यह घोषणा करने में कितना दर्द हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि, वह चुनावी राजनीति में आए बिना, जिस तरह से भी संभव होगा, वैसे लोगों की सेवा करेंगे।

उन्होंने तमाम उपाय करने के बाद भी अपनी आने वाली फिल्म ‘अन्नाथे’ के चार सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी और साथ ही उनके संक्रमित ना होने की बात भी स्पष्ट की।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर की सलाह के विपरीत वह शूटिंग पर गए। इसके बाद उन्हें रक्तचाप संबंधी परेशानी उत्पन्न हुई।

शूटिंग के दौरान हालांकि केवल 120 लोग ही मौजूद थे।

रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मेरे रक्तचाप में उतार-चढ़ाव नहीं होना चाहिये क्योंकि इसका मेरी दूसरी किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है और इसलिए मैं तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इसे भगवान की एक चेतावनी के तौर पर देखता हूं।’’

उन्होंने बताया कि ‘सन पिक्चर्स’ के कलानिधि मारन ने फिल्म की शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी है।

उन्होंने कहा कि वह अपने चुनाव प्रचार को मीडिया और सोशल मीडिया तक सीमित नहीं कर सकते हैं और इससे उन्होंने इस साल मार्च में जो ‘‘पुनरुत्थान’’ के वादे किए थे, वे भी पूरे नहीं होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार8वें वेतन आयोग पर सरकार ने संसद में अहम जानकारी दी, बताया कब से लागू होगा, और भी बहुत कुछ

कारोबार228 करोड़ रुपये का नुकसान, अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल और आरएचएफएल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

क्राइम अलर्टGoa Club Fire: नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, अग्निकांड के बाद थाइलैंड भागे आरोपी

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?

पूजा पाठKharmas 2025: 16 दिसंबर से रुक जाएंगे विवाह, मुंडन समेत सभी मांगलिक कार्य, जानें खरमास में क्या करें, क्या नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतमुंबई और ठाणे में गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फैसला

भारतMadhya Pradesh: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

भारतपुडुचेरी की NDA सरकार से सीख ले द्रमुक सरकार?, टीवीके प्रमुख विजय बोले- 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से 100 प्रतिशत सबक मिलेगा

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"