"ओलंपिक 2028 में गोल्ड ले आऊंगा": फोन पर बात करते समय अमन सहरावत का पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा वादा, VIDEO

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2024 07:53 PM2024-08-10T19:53:54+5:302024-08-10T19:58:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 वर्षीय पहलवान अमन सेहरावत को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि वह इस ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के है और उनकी यह उपलब्धि लंबे समय तक देश को खुशी देती रहेगी। 

"I will bring gold in Olympics 2028": Aman Sehrawat made a big promise to PM Narendra Modi while talking on the phone, VIDEO | "ओलंपिक 2028 में गोल्ड ले आऊंगा": फोन पर बात करते समय अमन सहरावत का पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा वादा, VIDEO

"ओलंपिक 2028 में गोल्ड ले आऊंगा": फोन पर बात करते समय अमन सहरावत का पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा वादा, VIDEO

Highlightsपीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सेहरावत से फोन पर बात कीप्रधानमंत्री ने 21 वर्षीय पहलवान से कहा, आपका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक हैअमन ने भी पीएम मोदी से वादा किया कि वह ओलंपिक 2028 में गोल्ड जीतेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सेहरावत की शनिवार को सराहना की और कहा कि उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री ने 21 वर्षीय पहलवान को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि वह इस ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के है और उनकी यह उपलब्धि लंबे समय तक देश को खुशी देती रहेगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक है।’’ मोदी ने कहा कि सेहरावत ने कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था और उन्होंने खुद को कुश्ती के लिए समर्पित कर दिया। सहरावत ने प्रधानमंत्री को दी गई सभी सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया और अगले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का विश्वास जताया। अमन ने प्रधानमंत्री मोदी से वादा किया, "ओलंपिक 2028 में गोल्ड ले आऊंगा।"

सेहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर कांस्य पदक जीता। अंडर-23 विश्व चैंपियन पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे और उन्होंने निराश नहीं किया। सेहरावत ने कांस्य प्ले-ऑफ में 13-5 से जीत हासिल की। 

इनपुट- भाषा एजेंसी के साथ 

Web Title: "I will bring gold in Olympics 2028": Aman Sehrawat made a big promise to PM Narendra Modi while talking on the phone, VIDEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे