मुझे प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने के लिए जाने से रोका गया : कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:01 IST2021-06-02T20:01:22+5:302021-06-02T20:01:22+5:30

I was stopped from going to protest at PM's residence: Congress leader | मुझे प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने के लिए जाने से रोका गया : कांग्रेस नेता

मुझे प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने के लिए जाने से रोका गया : कांग्रेस नेता

नयी दिल्ली, दो जून ब्लैक फंगस के मरीजों के वास्ते दवा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देने जा रहे पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद यहां अपने निवास पर ही धरना दिया।

शर्मा ने बताया कि विकासपुरी में उनके निवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए बाहर नहीं जाने दिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के मरीजों के बढ़ने के साथ ही उसके उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कमी की खबर है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ करीब साढ़े बारह बजे मैंने प्रधानमंत्री आवास के लिए जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने मेरी गाड़ी रोक दी और मुझे घर से बाहर नहीं जाने दिया। मैं अपने घर पर ही धरने पर बैठ गया। मैं चेतावनी देता हूं कि यदि ब्लैक फंगस की दवाएं मरीजों को 48 घंटे के अंदर उपलब्ध नहीं करायी जाती हैं तो मैं प्रधानमंत्री आवास पर धरने पर बैठूंगा।’’

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने ट्वीट किया, ‘‘ कोई नजरबंद नहीं किया गया था। लेकिन लॉकडाउन दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I was stopped from going to protest at PM's residence: Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे