भाजपा सरकार के ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ाई में मनीष गुप्ता के परिवार के साथ हूं: राहुल

By भाषा | Updated: September 30, 2021 15:02 IST2021-09-30T15:02:18+5:302021-09-30T15:02:18+5:30

I stand with Manish Gupta's family in fight against 'injustice' of BJP government: Rahul | भाजपा सरकार के ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ाई में मनीष गुप्ता के परिवार के साथ हूं: राहुल

भाजपा सरकार के ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ाई में मनीष गुप्ता के परिवार के साथ हूं: राहुल

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर की गई पिटाई में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह सरकार के इस ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ाई में गुप्ता के परिवार के साथ खड़े हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मीनाक्षी गुप्ता जी (मनीष की पत्नी) का दर्दनाक वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। मनीष गुप्ता जी के परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। भाजपा सरकार के अन्याय के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में मैं आपके साथ हूँ। न्याय लेकर रहेंगे- अधिकार है, एहसान नहीं!’’

गौरतलब है कि गत सोमवार को देर रात गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके में एक होटल में पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने से कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (36) की मृत्यु हो गई थी।

इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को निलंबित भी किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I stand with Manish Gupta's family in fight against 'injustice' of BJP government: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे