Controversy Of Jai Shri Ram Slogan: मुझे जय श्री राम के स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं, मेरे खिलाफ हो रही जातिगत टिप्पणी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी

By धीरज मिश्रा | Published: October 21, 2023 04:59 PM2023-10-21T16:59:16+5:302023-10-21T17:32:26+5:30

एबीइएस इंजीनियरिंग कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ममता गौतम ने कहा कि उन्हें और उनकी सहयोगी को जय श्री राम के स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ हो रही जातिगत टिप्पणी से मैं परेशान हूं। अगर यह आगे जारी रहता है तो मैं कोर्ट जाऊंगी।

I have no problem with the slogan of Jai Shri Ram I will go to court against the caste remarks | Controversy Of Jai Shri Ram Slogan: मुझे जय श्री राम के स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं, मेरे खिलाफ हो रही जातिगत टिप्पणी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी

Controversy Of Jai Shri Ram Slogan: मुझे जय श्री राम के स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं, मेरे खिलाफ हो रही जातिगत टिप्पणी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी

Highlightsएबीइएस कॉलेज की प्रोफेसर ने कहा जय श्री राम स्लोगन से परेशानी नहीं वीडियो पोस्ट कर कहा जातिगत टिप्पणी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी कॉलेज प्रबंधन ने दो प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के एबीइएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम के स्लोगन पर हुए विवाद में अब नया मोड़ आया है। अब कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ममता गौतम ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जय श्री राम के स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं है। इस स्लोगन से उन्हें उनकी सहयोगी और कॉलेज को किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि जैसा दिखाया जा रहा है ऐसा नहीं है। वो लड़का मेरी सहयोगी के साथ बहस कर रहा था। चूंकि हम फेस्ट के कॉऑर्डिनेटर के तौर पर वहां गए थे। मेरे खिलाफ जो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जातिगत टिप्पणी की जा रही है उसने मुझे परेशान कर दिया है। मैं सनातनी हूं मेरा जन्म ब्राह्मण वंश में हुआ है। बृज की रहने वाली हूं।

इन दिनों शारदीय नवरात्रे चल रहे हैं और हम 9 दिन व्रत रखते हैं। यह जो जय श्री राम का स्लोगन है इससे हमें कभी न परेशानी थी और न कभी होगी। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ हो रही जातिगत टिप्पणी से मैं परेशान हूं। अगर यह आगे जारी रहता है तो मैं कोर्ट जाऊंगी। 

कॉलेज प्रबंधन ने दोनों को सस्पेंड किया

एबीइएस इंजीनियरिंग प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रोफेसर और उनकी सहयोगी को सस्पेंड कर दिया है।

मालूम हो कि कॉलेज में फेस्ट के दौरान एक छात्र मंच पर होता है और उनके सहयोगी दर्शक दीघा से जय श्री राम का स्लोगन कहते हैं। इस पर छात्र भी जय श्री राम कहता है। इस पर प्रोफेसर गुस्सा हो जाती है और मंच से उतरने के लिए कहती हैं। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वहीं इस घटना के बाद से ही हिन्दू रक्षा दल ने चेतावनी दी थी कि दोनों प्रोफेसर को नहीं निकाला तो कॉलेज के गेट पर छात्रों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खड़ा होगा। 
 

Web Title: I have no problem with the slogan of Jai Shri Ram I will go to court against the caste remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे