लाइव न्यूज़ :

सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में संशोधन का मुझे कोई औचित्य नजर नहीं आता: श्याम बेनेगल

By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:41 IST

Open in App

मुंबई, दो जुलाई जाने माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा कि सरकार की फिल्म प्रमाणन में कोई भूमिका नहीं है और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में संशोधन के केन्द्र के प्रस्ताव पर फिल्मकारों की चिंता ‘‘स्वाभाविक’’ है।

दरअसल 18 जून को केन्द्र ने मसौदा सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2021 पर जनता की राय मांगी जिसमें फिल्मों की पायरेसी पर जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान प्रस्तावित है। इसमें केंद्र सरकार को शिकायत मिलने के बाद पहले से प्रमाणित फिल्म को पुन: प्रमाणन का आदेश देने का अधिकार भी प्रस्तावित किया गया है।

फिल्म जगत से जुड़े लोगों जिनमें अभिनेता और फिल्मकार भी शामिल हैं, ने इस प्रस्ताव को ‘‘ फिल्म समुदाय के लिए बड़ा झटका’’ करार दिया था क्योंकि उनका मानना है कि इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में पड़ सकती है। इन लोगों ने शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भी लिया है।

बेनेगल ने कहा कि प्रस्तावित संशोधनों का कोई औचित्य नहीं है।उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह बात क्यों आई। मैं वाकई समझ नहीं पा रहा हूं कि इसकी जरूरत क्या है। अगर वे नियंत्रित करना चाहते हैं और वे जिस प्रकार से चाहते हैं, उसी प्रकार से संचालित करने का निर्णय कर चुके हैं.....मीडिया को नियंत्रित करना चाहते हैं। हम लोकतांत्रिक देश हैं,हमारा मीडिया स्वतंत्र होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का तंत्र मौजूद है तो, किसी प्रकार का बाहरी नियंत्रण नहीं होना चाहिए,खासतौर पर सरकार का।

बेनेगल ने कहा,‘‘इस मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही सीबीएफसी की व्यवस्था बनाई हुई है। तो फिर सरकार को इसमें वापस आने की जरूरत क्या है? स्वाभाविक है कि फिल्मकार चिंतित होंगे कि सरकार को इतनी चिंता किस बात की है।’’

बेनेगल की अगुवाई वाली समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा था कि एक फिल्म में संशोधन या बदलाव थोपने की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सीबीएफसी को विशुद्ध रूप से प्रमाणन ईकाई के रूप में काम करना चाहिए।

हालांकि बेनेगल ने कहा कि उन्हें उस रिपोर्ट की मौजूदा स्थिति या सिफारिशों को कभी लागू किए जाने के संबंध में ‘कोई जानकारी नहीं ’’ है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय को संशोधन के संबंध में भेजे गए पत्र पर तीन हजार से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं जिनमें विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी भी शामिल हैं ।

पत्र में कहा गया है, ‘‘ हम सिफारिश करते हैं कि केंद्र सरकार को किसी फिल्म के प्रमाणपत्र को वापस लेने की शक्तियां विधेयक में से हटाई जानी चाहिए।’’

बेनेगल ने कहा कि मौजूदा अधिनियम में पहले से ही यह प्रावधान है कि यदि कोई फिल्म ‘‘घोर असंवैधानिक’’ या राष्ट्रीय अखंडता के लिए ‘‘खतरा’’ है तो सरकार उस फिल्म को वापस ले सकती है। उन्होंने कहा, लेकिन इसकी ‘‘सरकार विरोधी ’’ के रूप में भी व्याख्या की जा सकती है जो कि ‘‘समस्या पैदा करेगा।’’

फिल्म निर्माता ने कहा कि असहमति का गला घोंटना स्वाभाविक रूप से चिंताजनक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं