अरविंद केजरीवाल ने की लोगों से अपील, कहा- आपलोगों को करने होंगे ये 3 काम, कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती

By सुमित राय | Updated: May 4, 2020 18:27 IST2020-05-04T18:26:20+5:302020-05-04T18:27:10+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से तीन अपील की और कहा कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथ को साफ रखें।

I appeal to people of Delhi to wear masks, practice social distancing, sanitize and wash your hands frequently, says Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal | अरविंद केजरीवाल ने की लोगों से अपील, कहा- आपलोगों को करने होंगे ये 3 काम, कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती, लोगों को सहयोग करना होगा। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।केजरीवाल ने कहा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे तो इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और साथ ही कहा कि अगर लोग किसी इलाके में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो हम उस इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ पर कहा, "आज जो कुछ भी हुआ, वह सही नहीं है, हम सभी को सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करना होगा। अगर किसी दुकान के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हुआ तो हम उसे सील कर देंगे।"

केजरीवाल ने कहा, "अगर लोग किसी इलाके में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो हम उस इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेंगे और कड़े कदम उठाएंगे।" उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि लोग आज कुछ दुकानों पर सामाजिक दूरी के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे थे, हर किसी से अनुरोध है कि कोई जोखिम नहीं लें।"

इसके साथ ही उन्होंने लोगो से मास्क पहनने की अपील की और कहा, "हमें कोरोना वायरस को हराना है, लोगों से मेरी अपील है कि वे मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों की सफाई करते रहें।" उन्होंने कहा, "कोरोना को हराएंगे तभी तो लॉकडाउन खत्म होगा, अभी दिल्ली के अंदर कुछ गतिविधियां शुरू हुई हैं, अब धीरे-धीरे जब कोरोना को हराएंगे तो और गतिविधियां शुरू होंगी।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा। दिल्ली की जनता ने पिछले 5 साल में डेंगू को हराया है, 2015 में डेंगू के 16000 केस हुए थे और पिछले साल 1500 केस हुए और एक भी मौत नहीं हुई।"

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 4579 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 64 लोगों की मौत हुए है। दिल्ली में इस महामारी से 1362 लोग ठीक भी हुए हैं।

देशभर में 24500 से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 42836 के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1389 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 11761 लोग ठीक भी हुए है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 29685 एक्टिव केस मौजूद हैं।

English summary :
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says I appeal to people of Delhi to ensure three things- wear masks when you step outdoors, practice social distancing and sanitize/wash your hands frequently.


Web Title: I appeal to people of Delhi to wear masks, practice social distancing, sanitize and wash your hands frequently, says Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे