कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं : ‘मेट्रोमैन’ श्रीधरन
By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:51 IST2021-03-07T20:51:38+5:302021-03-07T20:51:38+5:30

कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं : ‘मेट्रोमैन’ श्रीधरन
तिरूवनंतपुरम, सात मार्च ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन ने रविवार को कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें दी जाने वाली किसी भी तरह की जिम्मेदारी को संभालने के लिए वह तैयार हैं। वह हाल में भगवा दल में शामिल हुए थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शणमुगम में एक रैली में शामिल हुए श्रीधरन ने कहा कि वह अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल केरल के लिए करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 67 वर्षों तक मैं सरकारी नौकर था। कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि इतने वर्षों के बाद में राजनीति में क्यों आया। 67 वर्षों तक मैंने देश में कई परियोजनाओं के लिए काम किया।’’
राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कसारगोड से तिरूवनंतपुरम तक प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन द्वारा निकाली गई विजय यात्रा के समापन अवसर पर श्रीधरन ने कहा, ‘‘मैं अब भी ऊर्जावान हूं और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल केरल के लिए करना चाहता हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरे उत्साह एवं ताकत से करूंगा।’’
शाह ने श्रीधरन का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें शॉल भेंट की।
हाल में डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा देने वाले ‘मेट्रोमैन’ भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।