मैं शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के खिलाफ हूं और चाहता हूं कि सीधे ठेके ही खुले: पंजाब सरकार के मंत्री

By अनुराग आनंद | Updated: May 5, 2020 14:39 IST2020-05-05T14:34:41+5:302020-05-05T14:39:42+5:30

तृप्त राजिंदर बाजवा ने इसके साथ ही कहा कि नांदेड़ साहिब से जो भाई आए हैं, हम उनका इलाज कर रहे हैं जो ठीक हो रहे हैं उन्हें घर भेज रहे हैं।

I am against online delivery of liquor and want to open contracts directly: tript Satya Rajinder Bajwa Minister of Punjab Government | मैं शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के खिलाफ हूं और चाहता हूं कि सीधे ठेके ही खुले: पंजाब सरकार के मंत्री

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र से पंजाब आए 91 और श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।सोमवार को शराब बेचने की अनुमति मिलते ही दुकानों पर काफी भीड़ जमा होने के बाद पंजाब में अफरातफरी मच गई।

चंडीगढ़: पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने शराब की दुकान खुलने पर जमा हुई भीड़ और हंगामे के मामले में कहा कि मैं इसके पक्ष में हूं कि शराब की दुकानें खुलनी चाहिए। मैं ऑनलाइन डिलीवरी के खिलाफ हूं और चाहता हूं कि सीधे ठेके ही खुले। कल या परसों कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें ये फैसला हो जाएगा कि शराब की दुकानें खुलेंगी या नहीं।

तृप्त राजिंदर बाजवा ने इसके साथ ही कहा कि नांदेड़ साहिब से जो भाई आए हैं। हम उनका इलाज कर रहे हैं जो ठीक हो रहे हैं उन्हें घर भेज रहे हैं। विपक्ष तो आरोप लगाता ही है। सुखबीर ने जलालाबाद में ड्रामा किया पहले ये सुनिश्चित किया कि वो लोग वहां नहीं हैं फिर अगले दिन उन्हें देखने के लिए पहुंच गए।

बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे में 20 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके बाद शुक्रवार (1 मई) को प्रशासन ने सील गुरुद्वारे को सील कर दिया है। वहीं, महाराष्ट्र से पंजाब आए 91 और श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पंजाब सरकार के आंकड़ों के मुताबिक नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे करीब 3,500 श्रद्धालुओं में कम से कम 197 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 585 मामलों में 197 यानि एक तिहाई का संबंध नांदेड़ के श्रद्धालुओं से हैं। पंजाब में अबतक 20 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से पंजाब के करीब चार हजार सिख श्रद्धालु महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे में फंस गए थे। नांदेड़ में अधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में मौजूद लंगर साहिब में जहां पर सभी श्रद्धालुओं को खाना परोसा जाता था उसे भी बंद कर दिया गया है। 

मामले पर बात करते हुए गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरविंदर सिंह वाधवा ने कहा, '' आज सुबह जिला और निगम प्रशासन के अधिकारी गुरुद्वारा आए और इसे बंद करने के साथ ही लंगर सेवा भी रोके जाने का निर्देश दिया।'' गुरुद्वारे के पदाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु देश के सर्वाधिक प्रभावित मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ और पंजाब के ही बठिंडा होते हुए पंजाब पहुंचे थे। लंगर साहिब के बाबा बलविंदर सिंह ने कहा कि अभी भी विभिन्न राज्यों के करीब 175 लोग परिसर में मौजूद हैं।

Web Title: I am against online delivery of liquor and want to open contracts directly: tript Satya Rajinder Bajwa Minister of Punjab Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे